चौहान कोचिंग और स्कूल संचालक शिक्षक संजय चौहान ने बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी के विरुद्ध कोर्ट में नालसीवाद दायर किया है। उन्होंने डीएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर पत्रकार को संबोधित संवाद में उनके एक वीडियो लिंक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि यह खुद एक बड़ा दलाल है, बालू से पैसा कमाता है और विधानसभा चुनाव लड़ने की सोच रहा है।
संजय चौहान का कहना है कि वे गणित के एक प्रतिष्ठित शिक्षक हैं और उनका बालू के व्यापार से कोई लेना देना नहीं है और माफिया के खिलाफ वे शिकायत करते आए हैं। उनका कहना है कि व्हाट्सएप पर उन शब्दों उनकी मानहानि हुई है और राजनीतिक छवि को धूमिल किया जा रहा है।
उधर बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कहा कि उन्होंने संजय चौहान के बारे में दलाल नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि संजय चौहान के भाई पर बालू का केस दर्ज है।