ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। जोश हेजलवुड की अगुवाई में कंगारू तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए एक के बाद एक झटके दिए। टीम इंडिया की पूरी पारी 150 रनों पर सिमट गई, जहां डेब्यूटेंट नितीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की जोरदार पारी खेली।
अपनी इस छोटी लेकिन उपयोगी पारी के दम पर नितीश ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 21 साल का यह खिलाड़ी भारत की पारी का टॉप स्कोरर था, जहां उन्होंने 59 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल लेती पिच पर जहां विराट कोहली, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी सस्ते में ढेर हो गए, वहां नितीश ने विकेट पर टिकने का साहस दिखाया। उनकी इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा।
भारत ने छुआ 150 का आंकड़ा
उन्होंने पूरी पारी के दौरान धैर्य और तकनीक का परिचय दिया, जहां भारत का मिडिल ऑर्डर उनके इर्द-गिर्द ही रहा। नीतीश की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम 150 का आंकड़ा छूने में सफल रही। रेड्डी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 26 रन बनाकर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए। इस पारी के दौरान भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सके।
नितीश का आईपीएल करियर
नितीश ने 2024 में पैट कमिंस के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी जीता था। इस सीजन मे नितीश ने 11 पारियों में 33.67 की औसत से 303 रन बनाए, जिसमें दो फिफ्टी शामिल थीं। उन्होंने यहां गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।