ग्राहकों के साथ धोखा..! DIARCH ग्रुप विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित सोसायटी का दे रहा झांसा, बिना निबंधन VAIDIC VILLAGE का विज्ञापन

IMG 0084IMG 0084

पटना के नौबतपुर और बिहटा के विश्वस्तरीय टाउनशिप का दावा हवा-हवाई साबित हो रही है. सुसज्जित सोसायटी में प्लॉट लेने को लेकर ग्राहकों की आंखों को धूल झोंका जा रहा है. साथ ही रेरा को ठेंगा दिखाया जा रहा है. यह काम DIARCH ग्रुप की तरफ से VAIDIC VILLAGE टाउनशिप में किया जा रहा है. बिना निबंधन के ही अखबारों में विज्ञापन देकर ग्राहकों को झांसा देने की कोशिश जारी है.

 VAIDIC VILLAGE टाउनशिप की हकीकत 

पटना की एक कंपनी DIARCH ग्रुप की तरफ से VAIDIC VILLAGE टाउनशिप के लिए लगातार विज्ञापन दिया जा रहा है. विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को झांसा देने की कोशिश की जा रही है.दावा है कि नौबतपुर और बिहटा इलाके में विश्वस्तरीय सुविधाओँ से सुसज्जित सोयायटी है…VAIDIC VILLAGE. 26 जनवरी को बिहार के अखबार में फिर विज्ञापन जारी किया गया . कंपनी द्वारा विज्ञापन देने का काम जारी है.विज्ञापन पर रेरा निबंधन का कोई उल्लेख नहीं है. जबकि बिना निबंधन प्लॉट की बिक्री को लेकर विज्ञापन जारी करना रेरा नियमों का खुल्लम खुल्ला उलंघन है. इसके बाद भी यह काम जारी है.

बिना निबंधन वाला प्रोजेक्ट है VAIDIC VILLAGE

 

पटना और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर फर्जी टाउनशिप बसाये जा रहे हैं. फर्जी का मतलब बिना रेरा निबंधन वाला टाउनशिप. रेरा से निबंधन नहीं लेने वाले प्रोजेक्ट को नियमसंगत नहीं माना जाता. ऐसे प्रोजेक्ट्स(सोसायटी) में ग्राहकों का पैसा डूबने की पूरी गुंजाइश होती है. आज बुधवार को पटना के अखबार में एक टाउनशिप  VAIDIC VILLAGE  का पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया गया है.  VAIDIC VILLAGE ( वैदिक विलेज) नाम का प्रोजेक्ट पटना से तीस किमी दूर नौबतपुर में है. विज्ञापन में दावा किया गया है कि यह सोसायटी विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. प्लॉट की बुकिंग को लेकर ग्राहकों को तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए गए हैं. विज्ञापन में लगभग 2500 रू प्रति स्कॉयर फीट का दर बताया गया है. इसके साथ ही सारी सुविधाओं का बखान किया गया है.

बिहार में टाउनशिप बसाने के नाम पर खेल चल रहा है. रेरा से निबंधन लिए बिना ही टाउनशिप बसाने का गोरखधंधा जारी है. हद तो तब हो गई जब टाउनशिप बसाने वाली कंपनी बिना निबंधन के ही प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार कर रही है. रेरा बिहार को ठेंगा दिखाते हुए ”वैदिक विलेज’‘ सोसायटी में प्लॉट की खरीद के लिए पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया गया है.  वैदिक विलेज को DIARCH ग्रुप द्वारा लॉन्च की गई है. बता दें, पहले अर्च ग्रुप की तरफ से इस प्रोजेक्ट में प्लॉट की बुकिंग को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, अब DIARCH के द्वारा.  किसी प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार करना गलत नहीं, लेकिन इसके लिए RERA निबंधन होना जरूरी है. विज्ञापन में ही रेरा निबंधन संख्या दर्ज करने का प्रावधान है.

whatsapp