छपरा को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात
छपरा: बिहार के छपरा को आखिरकार वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल ही गई. दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 02270 डाउन वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है. इस ट्रेन सेवा का परिचालन 13 फेरों के लिए शुरू किया गया है. लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 2:15 पर चलेगी जो रात्रि में 21:30 पर छपरा पहुंचेगी. वहीं 02269 अप वंदे भारत छपरा से रात 11:00 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
यहां होगा वंदे भारत का स्टॉप
लोको पायलट डीएन राय ने बताया कि रास्ते में यह ट्रेन सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी और सुल्तानपुर में भी रुकेगी. इस वंदे भारत में वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के आठ कोच लगाए गए हैं. यह मेकिंग इंडिया की तहत स्वदेशी तकनीक पर बनाई गई केसरिया कलर की ट्रेन है.
“आज इस ट्रेन के छपरा पहुंचने पर लोगों ने इसका तहे दिल से स्वागत किया है. आम यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है. इस ट्रेन से यात्रियों को सफर करने में मदद मिलेगी.”-डीएन राय, लोको पायलट
1337 फेरों के लिए चलाई जा रही है ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट छोटू कुमार ने बताया कि धनतेरस दिवाली गोवर्धन पूजा एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने पहल की है. जिसके तहत विभिन्न स्टेशनों से कुल 144 पूजा विशेष ट्रेन 1337 फेरों के लिए चलाई जा रही है. जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 84 पूजा विशेष ट्रेन 848 फिरो में और 60 पूजा विशेष ट्रेन 489 फेरों में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिए चलाई जा रही है.
“पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने से बिहार जा रहे यात्रियों को त्योहार पर घर जाने के लिए काफी आसानी होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 140 प्रतिशत अधिक ट्रेन यात्रियों की मांग पर इस पूजा के सीजन में चलाई जा रही है.”-छोटू कुमार, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट
छपरा स्टेशन पर वंदे भारत का स्वागत
वहीं छपरा जंक्शन पर जब यह ट्रेन पहुंची तो लोगों ने इस ट्रेन का काफी स्वागत किया. ट्रेन से आए यात्री ने बताया कि यह ट्रेन 13 फेरों के लिए नहीं बल्कि इसे परमानेंट चलाया जाए. वर्तमान में इस ट्रेन के चेयर कार का किराया 1731 रुपये है, वहीं इकनॉमिक चेयर कार का किराया 3125 रुपये है. यह ट्रेन 7:30 घंटे में छपरा से लखनऊ का सफर तय करेगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.