Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशाखुरानी गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

ByLuv Kush

नवम्बर 22, 2024
IMG 7204 jpeg

बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी राजकीय रेल थाना की पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

छपरा कचहरी राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छपरा कचहरी-थावे रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह के द्वारा लगाए यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला-पिला कर उन्हें अचेत करने के साथ ही उनके सामान लूट की घटना हो रही थी। सूचना प्राप्त हुई कि थावे से चलकर छपरा कचहरी आने वाली पैसेंजर ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य यात्रा कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस सूचना के आधार पर राजकीय रेल थाना की पुलिस ने छपरा कचहरी स्टेशन पर सघन जांच शुरू कर दी।

भेजे गए जेल
वहीं, इस दौरान एक यात्री की संदिग्ध गतिविधि को देखकर जब राजकीय रेल थाना की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह नशाखुरानी गिरोह का सदस्य है। इसके बाद राजकीय रेल थाना की पुलिस ने उसके साथ एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड 10 निवासी ध्रुव प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार तथा दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी बालेश्वर ठाकुर का पुत्र विनय शंकर ठाकुर शामिल है। गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading