छपरा। सारण एसपी ने रविवार को पुलिस अफसर व एक सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपित के पॉकेट से जबरन पैसे निकालने के मामले में नगरा थाना के दारोगा पर कार्रवाई की गयी है जबकि ड्यूटी से गायब पाये जाने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया।
ड्यूटी में लापरवाही करने वाले के खिलाफ एसपी ने विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।