Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं

ByLuv Kush

नवम्बर 5, 2024
IMG 6603 jpeg

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर बीते शाम दीघा और जेपी सेतु घाट का जायजा लिया. सीएम ने साफ सफाई और सुरक्षा की स्थिति को भी देखा और गंगा आरती का उद्घाटन भी किया. सीएम ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सीएम ने राज्य की प्रगति के लिए की प्राथना:सीएम ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. सीएम ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है. वहीं राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक स‌द्भाव और शांति के साथ मनायें.

आज से महापर्व की शुरुआत: बता दें यह त्यौहार नहाय खाय से शुरू होता है, जो कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसके बाद पंचमी तिथि को खरना, षष्ठी को छठ पूजा और सप्तमी तिथि को उषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होता है. इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाई जाएगी.

आज है नहाय खाय: छठ पूजा के पहले दिन व्रती अपना व्रत तोड़ने से पहले भगवान सूर्य की पूजा करने के लिए जल्दी उठते हैं. इस दिन से चार दिवसीय उपवास की अवधि शुरू होती है. सभी स्नान करने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, व्रत रखते हैं और सूर्य देव के लिए प्रसाद के रूप में चना दाल और कद्दू चावल तैयार करते हैं.

सीएम के यहां होगी छठ पूजाः बता दें कि हर साल सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोग छठ व्रत करते हैं. पिछली बार सीएम आवास में छठ पूजा हुई थी. सीएम नीतीश कुमार की भाभी, बहन सहित परिवार के कई सदस्यों ने छठ व्रत किए थे. इस साल भी सीएम आवास में छठ पूजा धूमधाम से की जाएगी. इसके अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री अपने आवास में छठ पूजा मनाते हैं.