Chhath Pooja 2023 : छठ पर ट्रेनों में खचाखच भीड़, वीडियो देख छूट जाएंगे आपके पसीने

GridArt 20231113 152904082

दीपावली व छठ पर्वको लेकर उत्तर भारत की ओर चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं, वेटिंग लिस्ट भी लंबी है. ऐसे में कई सारे यात्री त्योहार में अपने घर आने को लेकर भेड़-बकरी की तरह यात्रा कर रहे हैं. त्योहार को लेकर सभी ट्रेनों भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. कई सारे यात्री तो अपनी जान की परवाह किए बिना यात्रा कर रहे हैं।

जान जोखिम में डाल कर यात्रा: हर किसी को अपने घर जल्दी जाने की जिद है और इसी जिद में लोग जान जोखिम में डालकर भी ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं. पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन से भी तस्वीर निकल कर सामने आई है, जहां पर कई लोग ट्रेनों की छत पर भी चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. यहां लोग भेड़-बकरी की तरह ट्रेन में भर कर जा रहे हैं।

ट्रेनों से लटककर कर रहे यात्रा:लोग बस किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. कोई पायदान बैठ कर तो कोई लटक कर सफर करने को मजबूर है. लेकिन उन्हें ये समझना चाहिए कि जल्दी जाने की जिद कहीं उनपर भारी न पड़ जाए. रेलवे प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं भीड़ का शातिर भी फायदा उठाते हैं, जिनपर नजर रखने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी पूरी तरह मुस्तैद हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सभी संदेहास्पद चीजों की जांच की जा रही है।

पर्व को लेकर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें:उत्तर भारत के दो सबसे बड़े त्योहारों में शुमार दिवाली और छठ पर देशभर से लोग त्योहार मनाने अपने-अपने घर जाते हैं. इसी वजह से ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ हो जाती है. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों की कमी हो रही है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts