Chhath Puja 2023: दिल्ली से पटना तक फ्लाइट का किराया जानकर हो जाएंगे हैरान, छठ में बिहार आना है तो चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

GridArt 20231113 152553752

बिहार में दिवाली संपन्न होते ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर देश विदेश से आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई सहित विदेशों से भी लोग बिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहेःपटना एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए 41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा दिल्ली से फ्लाइट लैंड कर रही है. फ्लाइट के किराए के बारे में बात करें तो दिल्ली से पटना (Delhi to Patna flight fare) के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक 9 गुना ज्यादा है. अमूमन पटना से दिल्ली का किराया 5000 हजार तक होता है, लेकिन छठ पूजा को लेकर यात्रियों को 35000 से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

आम लोगों की पहुंच से दूरः मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़ से आनेवाले विमानों का किराया भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है. ऐसे में छठ के मौके पर बिहार आने वाले लोगों की जेब ढिली हो रही है. सोमवार को अन्य राज्य से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि पहले के मुकाबले किराया काफी ज्यादा हो गया है. आमलोग फ्लाइट से आने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते हैं।

एक लाख तक फ्लाइट का किराया : दिल्ली-पटना इकोनॉमी क्लास में इंडोगो का किराया 14 हजार से 20 हजार, स्पाइसजेट 17-27 हजार, एयर इंडिया 20-22 हजार, विस्तारा में 15 हजार खर्च करने पड़ रहे हैं. बिजनेस क्लास की बात करें तो उसमें 60 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. बेंगलुरु-पटना इकोनॉमी क्लास का किराया 25000 और बिजनेस क्लास में 75 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. कोलकाता से इकोनोमिक क्लास में 10 हजार तो बिजनेस क्लास में 45-75 हजार रुपए किराया है. मुंबई से इकोनॉमी क्लास में 25 हजार रुपए किराया है. चेन्नई से तो किसी किसी फ्लाइट में 1 लाख रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।

एयरपोर्ट पर बढ़ी सुविधाः छठ पूजा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुविधा भी बढ़ा दी गई है. ओला, उबर जैसे कई कंपनी कैब सेवा दे रही है. पटना से बाहर जानेवाले यात्रियों को फिलहाल राहत दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ में यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं इसको लेकर CISF और जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट के अलावा रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.