Chhath Puja : छठ पूजा पर जाना है घर ! यहां देखें कितने में मिल रहा ट्रेन और फ्लाइट का टिकट.

छठ पूजा बिहार में रहने वालों के लिए इमोशन की तरह है. इस दिन हर कोई अपने घर जाना चाहता है, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा (Chhath Puja) से पहले ही फ्लाइट के टिकट के रेट्स आसमान पर पहुंच जाते हैं. इस समय पर पटना के लिए फ्लाइट का टिकट इतना महंगा है कि आप उस किराए में विदेश में भी यात्रा कर सकते हैं. मुंबई से पटना का फ्लाइट का टिकट 24,000 रुपये तक है. वहीं, दिल्ली से पटना का किराया करीब 11 हजार रुपये तक है।

इसके अलावा ट्रेनों की बात करें तो उनमें भी लंबी वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में भी फर्स्ट एसी का किराया करीब 4000 रुपये तक है. ऐसे में अगर आप अपना टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो उससे पहले अपने रूट का किराया जरूर चेक कर लें।

दिल्ली से पटना अगर आप फ्लाइट के जरिए जाते हैं तो उसका किराया 14 नवंबर को 10 हजार रुपये, 15 नवंबर को 11 हजार रुपये, 16 नवंबर को 11.4 हजार रुपये, 17 नवंबर को 10.8 हजार रुपये, 18 नवंबर को 10.5 हजार रुपये है. बता दें इंडिगो, Air India, स्पाइसजेट और विस्तारा समेत सभी एयरलाइन्स का किराया इसी तरह है।

मुंबई से पटना का कितना है किराया?

मुंबई से पटना की फ्लाइट के किराए की बात करें तो वह 24,000 रुपये तक है. 8 तारीख को यानी आज मुंबई से पटना का किराया 24.8 हजार रुपये है. इसके अलावा 9 नवंबर को 20.9 हजार रुपये, 10 नवंबर को 19.5 हजार रुपये, 11 नवंबर को 20.1 हजार रुपये, 12 नवंबर को 14.2 हजार रुपये, 13 नवंबर को 14.2 हजार रुपये, 14 नवंबर को 14.2 हजार रुपये, 15 नवंबर को 15.1 हजार रुपये, 16 नवंबर को 16.4 हजार रुपये, 17 नवंबर को 14.8 हजार रुपये और 18 नवंबर को 12.8 हजार रुपये है।

चेन्नई से पटना का किराया :

14 नवंबर को चेन्नई से पटना का किराया 12.5 हजार रुपये, 15 नवंबर को 12.8 हजार रुपये, 16 नवंबर को 13.7 हजार रुपये, 17 नवंबर को 12.2 हजार रुपये, 18 नवंबर को 11.8 हजार रुपये है।

कितना लगेगा ट्रेन में किराया :

ट्रेन नंबर 12310 – इस ट्रेन का थर्ड एसी का किराया 2385 रुपये, सेकेंड एसी का 3270 रुपये और फर्स्ट एसी का 4045 रुपये है.

ट्रेन नंबर 12424 राजधानी एक्सप्रेस – इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 2370 रुपये, सेकेंड एसी का 3245 रुपये और फर्स्ट एसी का 4020 रुपये है.

> ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दूरन्तो एक्सप्रेस – इस ट्रेन में स्लीपर का किराया 1060 रुपये, थर्ड एसी का किराया 2570 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 3455 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 4290 रुपये है.