दानापुर और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और शेड्यूल

105999 train2 reuters

दानापुर से आनंद विहार के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03257 और 03258 दानापुर एवं आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन छठ के अवसर पर 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन हर रविवार को दानापुर से 7.30 बजे चलेगी, जो आरा, बक्सर रुकते हुए आनंद विहार जाएगी। वहीं, वापसी में गाड़ी 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन हर सोमवार को सुबह पांच बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 20.45 तक दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल गाड़ी में 20 कोच होंगे। यह गाड़ी सुपरफास्ट स्पेशल होगी।

मुजफ्फपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल एसी ट्रेन

वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी एसी स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। एसी स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रति बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18 बजे खुलेगी, जो हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर व आरा होते हुए आनंद विहार जाएगी। वापसी में यह गाड़ी 12 नवंबर से 19 तक चलाई जाएगी।

ये रहेगा रूट और शेड्यूल

ट्रेन प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलेगी, जो अगले दिन सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05273 भी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाएगी। यह ट्रेन 22 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18 बजे खुलेगी, जो हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर होते हुए आनंद विहार जाएगी।

वहीं, वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार से 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.25 बजे खुलेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.