पटना में छठ पूजा की वेबसाइट और ऐप लॉन्च, व्रतियों को घाट और पार्किंग से लेकर हर तरह की मिलेगी जानकारी

IMG 6673 jpegIMG 6673 jpeg

बिहार में पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व 2024 के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बुधवार को बताया कि इस सरकारी पोर्टल और ऐप पर छठ व्रतियों को घाट और पार्किंग से लेकर हर तरह की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। श्रद्धालु ‘www.chhatpujapatna.in’ पर जाकर एक क्लिक में पटना में छठ घाटों और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी चेक कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम में एक पूरी टीम तैनात की गई है। गंगा नदी के अलावा जिला प्रशासन ने पटना नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर 63 बड़े तालाबों और 45 पार्क में भी छठ पूजा के लिए घाट तैयार किए हैं। पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेश कुमार पराशर ने कहा कि छठ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा से संबंधित हर तरह की जानकारी जैसे, घाट का पता, वहां तक पहुंचने के लिए जीपीएस नेविगेशन की सुविधा, घाटों के आसपास वाहन पार्किंग की सुविधा, खतरनाक और बेकार घाटों की जानकारी, तालाबों की लिस्ट, ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के नाम, अफसरों के नंबर, शिकायत और सुझाव समेत अन्य कई सुविधाएं पटना छठ पूजा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp