Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में 101 गंगा घाटों पर होगी छठ पूजा, इन घाटों को किया गया खतरनाक घोषित, देख लीजिए लिस्ट

BySumit ZaaDav

नवम्बर 12, 2023
GridArt 20231112 083931288

पटना शहर के 101 गंगा घाटों पर छठ महापर्व क्री तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम तक सात घाटों को खतरनाकघोषित किया है।.. पहलवान गाट मिनी घाट, बनर्जाघाट,अंठा घाट। राजापुर पुल घाट, पहलबान घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, अंटा और डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने घाट शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने काली घाट से गायघाट तक घाटों का अक्टूबर में नासरीगंज से दीदारगंजः निरीक्षण किया। इस दौरान काम तेजी के बीच 08 घाटों पर तैयारी करने से करने का निर्देश दिया। चेताबनी का निर्देश दिया था। लेकिन, मीनार दी कि तय मानक के हिसाब से घाट, राजापुर पुल घाट, एलसीटी ससमय कार्य पूरा नहीं करने बाली घाट और पहलवान घाट पर कटाव एजेंसियों पर प्राथमिकी, भुगतान में के साथ फीट पानी है। इन घाटों कटौती, संबंधित दोषी अमियंताओं पर महापर्व की तैयारी संभव नहीं है। और अधिकारियों के खिलाफ इधर, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रब. कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *