पूजा घर में सोई छठव्रती की धारदार हथियार से हत्या, सुबह में भगवान सूर्य को नहीं दे सकी अर्घ्य

IMG 6876 jpegIMG 6876 jpeg

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान किसी तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से अपराधी डरते है। अपराधियों में यह डर प्रवेश कर गया है कि यदि छठ में कुछ भी गलत किये तो छठी मईया उसे सबक सिखा देगी उसे कतई माफ नहीं करेगी। इसी डर की वजह से अपराधी छठ पर्व में गलत करने से पहले लाख बार सोचता है।

जिसके कारण चार दिवसीय इस पर्व के दौरान अपराधिक वारदातों में कमी आ जाती है। लेकिन कुछ बदमाशों को इन सब बातों पर भरोसा नहीं है इसलिए वो बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं। ताजा मामला बेतिया का है कि जहां छठ जैसे महान पर्व में छठ व्रती की ही धारदार हथियार के काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।

छठ में व्रती की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसे भी इस घटना की खबर मिली वो छठव्रती के घर पर पहुंचने लगे। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पुलिस से करने लगे। घटना बेतिया की है जहां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को देकर घर में सो रही छठ व्रती को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया पिऊनी बाग की है जहां अपराधियों ने सोये अवस्था में आधी रात को छठ व्रती को काटकर हत्या कर दी।

घटना उस वक्त की है जब सुबह में अर्घ्य देने की सभी तैयारी कर छठ व्रति और परिवार वाले सोने चले गये। तभी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर कमरे में सो रही छठ व्रती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जब परिजन छठ घाट पर जाने के लिए उठे तो पूजा घर में सो रही छठव्रती को उठाने गये तो देखा कि उनकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मृतका की पहचान बसवरिया निवासी निड्डू सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह के रूप में की गई है।

बता दें कि बेतिया में छठ व्रत कर रही एक महिला ने संध्या के अर्घ्य दे कर अपने घर आई लेकिन सुबह के भगवान भास्कर को अर्घ्य नही दे सकीं । क्योंकी रात में ही महिला को बदमाशों ने मौत की नींद सुला दी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतिका के पति ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा था और पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ संध्या का अर्घ्य देकर आई थी। और सभी लोग सो गए तभी आधी रात में अपराधियों ने कमरे में सो रही मेरी पत्नी को धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिससे उसकी की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि बेतिया के बसवरिया में मधुबाला सिंह नाम की एक महिला को अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया है जिससे महिला की मौत हो गई हैं।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। वही एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड को बुलाया गया हैं। हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं । बहुत जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

whatsapp