Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेहद सस्ते में चिकन बिरयानी, ग्राहकों ने 7 रुपये में खाई

BySumit ZaaDav

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 120022940

यूपी के मुजफ्फरपुर में क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक फैंस में जो दीवानगी दिखी है वह शायद ही कभी किसी ने देखी होगी। वर्ल्डकप में खेल रहे विराट कोहली के लिए इस फैंस ने अपनी बिरयानी की दुकान पर ऑफर रख दिया। फैंस ने बाकयदा ऑफर को लेकर बैनर भी टांग दिया। कोहली को लेकर इस फैंस की दीवानगी इस कदर थी कि जैसे-जैसे स्टेडियम में बल्ला चला, वैसे-वैसे यूपी के इस फैंस ने अपनी दुकान की बिरयानी पर डिस्काउंट बढ़ाते चले गए। जिस तरह विराट कोहली के रनों का स्कोर बढ़ता गया वैसे ही यहां बिरयानी का डिस्काउंट भी बढ़ता चला गया। रोजाना की तुलना में जो बिरयानी 60 रुपये प्लेट बिकती थी, डिस्काउंट के चलते वह सात रुपये प्लेट तक बिकी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड पर मकबूल बिरयानी के नाम से दुकान है। ये दुकान मोहम्मद दानिश रिजवान चलाते हैं। दानिश की चिकन बिरयानी शहर में काफी फेमस है। दानिश क्रिकेटर विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। कोहली के लिए दानिश की दीवानगी किस कदर है इसका नजारा गुरुवार को देखने को भी मिल गया। दरअसल दो नवंबर को भारत-श्रीलंका के बीच मुंबई के स्टेडियम में मैच खेला गया। जैसे ही मैच शुरू हुआ तो मकबूल बिरयानी वाले दानिश ने अपनी दुकान पर ऑफर रख दिया। स्टेडियम में जैसे ही कोहली की बल्ला चला तो मकबूल भी अपनी बिरयानी पर ऑफर बढ़ाते चले गए। कोहली के 88 रन बनाने तक मकबूल बिरयानी वाले ने चिकन बिरयानी पर 88 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कर दिया। चिकन बिरयानी पर इतना बड़ा डिस्काउंट सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। 60 रुपये प्लेट बिकने वाली बिरयानी मैच के चलते 7 रुपये तक में बिकी।

मकबूल बिरयानी वाले दानिश ने बताया कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। विराट कोहली जितने रन बनाते जाएंगे हम उतना बिरयानी पर डिस्काउंट देते जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए दुकान पर एक बैनर भी लगाया है। जिसमें मकबूल बिरयानी के विराट कोहली फैन, जितनी होगी कोहली के रनों की गिनती, उतना मिलेगा बिरयानी पर डिस्काउंट लिखा है। दुकानदारा ने बताया कि चिकन बिरयानी ऑफर की खबर जब शहर में फैली तो मैच के दौरान ही बिरयानी को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई।

मकबूल बिरयानी के मालिक दानिश ने बताया कि अबकी वर्ल्डकप में भारत का मैच जिस किसी भी टीम के साथ लाइव होगा तो हम बिरयानी पर ऑफर देंगे। दानिश ने बताया कि भारत-श्रीलंका मैच के दौरान जब उन्होंने बिरयानी के लिए ऑफर रखा तो करीब 188 लोगों ने स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading