मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान पार्षद गुलाम गौस के दक्षिण गॉधी मैदान स्थित आवास पर कारवां-ए-उर्दू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मॉगी।
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, विधान पार्षद अब्दुलबारी सिद्धिकी, विधान पार्षद रामवचन राय, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद अफाक आलम, पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इर्शादुल्लाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।