Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

14 साल की उम्र में IPL में शतक जड़ने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री ने दी बधाई, 10 लाख रुपये की सम्मान राशि का ऐलान

IMG 20250429 WA0046

पटना – बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया इतिहास रच दिया है। मात्र 14 वर्ष की उम्र में शानदार शतक लगाकर वे लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है और राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा,

“वैभव अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। हमें उन पर गर्व है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर वैभव और उनके पिता से मुलाकात हुई थी, और उस समय ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं वैभव से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

सरकार का मानना है कि वैभव जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को समर्थन देना राज्य के खेल विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *