Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीनफील्ड पुल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण में तेजी के दिये निर्देश

ByLuv Kush

अप्रैल 11, 2025
IMG 3371

बिहार की राजधानी पटना के विकास की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गंगा पथ परियोजना के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित 20.5 किलोमीटर लंबे पथांश का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर जनता को इस महत्वपूर्ण सड़क की सौगात दी।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ के बन जाने से न केवल पटना के अंदरूनी इलाकों में आवागमन आसान होगा, बल्कि बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय की ओर जाने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इससे समय की बचत के साथ ही यातायात दबाव भी कम होगा।

PunjabKesari

जेपी गंगा पथ: एक दशक की यात्रा पूरी

गौरतलब है कि यह परियोजना 11 अक्टूबर 2013 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शुरू की गई थी। परियोजना की कुल लागत ₹3831 करोड़ रही और इसे तीन चरणों में पूरा किया गया। पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक (7.5 किमी), दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक (5 किमी) और तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक (3 किमी) पथ का निर्माण हुआ। अब यह सम्पूर्ण पथ दीदारगंज तक जुड़ गया है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री का दीघा से मोकामा तक विस्तार का ऐलान

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि इस पथ का विस्तार दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक तथा पश्चिम दिशा में बिहटा और कोईलवर तक किया जाएगा।

गंगा पर बन रहा नया 6-लेन ग्रीनफील्ड पुल

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीनफील्ड पुल एवं उसके पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण भी किया। यह पुल पटना के कच्ची दरगाह से वैशाली के कल्याणपुर तक बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 19.76 किमी होगी (9.76 किमी पुल एवं 10 किमी पहुंच पथ)। यह ₹4988.40 करोड़ की लागत से बन रहा है और इसके तीन चरणों में निर्माण कार्य अप्रैल 2025, जून 2025 और दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो और तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से राघोपुर दियारा जैसे क्षेत्रों में सड़क सुविधा की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया।

PunjabKesari

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई गणमान्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *