Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का किया उद्घाटन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 22, 2024
IMG 20241022 WA0021 scaled

पटना, 22 अक्टूबर 2024 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशनकेन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 काफीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर मेंलगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधित उत्पाद/ सेवायें के संबंध मेंविस्तृत जानकारी ली। पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

IMG 20241022 WA0023 scaled

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल जी महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े हुये संगठन और कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।