मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावत-ए-इफ्तार में की शिरकत, अमन-चैन और भाईचारे की मांगी दुआ

IMG 2535IMG 2535

अनीसाबाद स्थित अली नगर कॉलोनी में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री का गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया।

PunjabKesariPunjabKesari

भाईचारे का संदेश, दुआ में उठे हाथ

इफ्तार के बाद नमाज अदा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामाजिक सौहार्द और एकता को बनाए रखने का संदेश दिया।

PunjabKesariPunjabKesari

वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति

इस इफ्तार समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए। जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, विधान पार्षद गुलाम गौस और खालिद अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

बड़ी संख्या में रोजेदारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। दावत-ए-इफ्तार में भाईचारे और आपसी मेलजोल का शानदार नज़ारा देखने को मिला।

Related Post
Recent Posts
whatsapp