1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की विजय दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम द्वारा प्रस्तुत हवाई करतबों का अवलोकन किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम जेपी गंगा पथ पर सभ्यता द्वार के सामने आयोजित किया गया, जहां से मुख्यमंत्री सहित हजारों लोगों ने वायु सेना के अद्भुत हवाई प्रदर्शन का आनंद लिया। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आकाश में अपने बेहतरीन समन्वय, कौशल और देशभक्ति से ओतप्रोत करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राज्य के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री – श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, एवं कई कैबिनेट मंत्री जैसे श्री विजय कुमार चौधरी, श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्री अशोक चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार और श्री नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अलावा सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, श्री राजीव प्रताप रूढ़ी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार और डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव श्री अनुपम कुमार और श्री कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
वीरता और गौरव का प्रतीक है यह दिवस
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता, त्याग और राष्ट्रप्रेम आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नवजवानों में देशभक्ति की भावना को मजबूती मिलती है।
यह आयोजन न केवल वीर कुंवर सिंह के गौरवशाली इतिहास को सम्मानित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा के लिए प्रेरित भी करता है।