मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज मंगलवार को कैमूर में रही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. CM नीतीश ने कहा कि कैमूर जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे.
मोहनिया में बाईपास का होगा निर्माण
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की घोषणा की हैं, उनमें मोहनिया में बाईपास का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराना शामिल है. इससे अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का विकास किया जायेगा। इससे बड़े क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। अधौरा पहाड़ स्थित पर्यटन स्थल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। करकटगढ़, तेल्हारकुण्ड एवं वंशीखोड में पर्यटकीय
कैमूर जिले में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।अधौरा प्रखण्ड में अवस्थित गाँवों में सोन नदी से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।कैमूर में स्पोर्टस कम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा।जमानियों गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किया जायेगा।कैमूर जिलों के 8 प्रखंडों क्रमशः मोहनियाँ, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर एवं नोऔंव में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा हमने पूर्व में बताया है कि “कैमूर में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त कैमूर जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है. आगे और तेजी से काम होगा।
इसके अतिरिक्त मोहनिया में नरौरा से सेमटिया गाँव तक रोड, रामपुर प्रखंड के बगहींहेड से रामपुर पाली होते हुए नहर की सफाई का काम होगा.