खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता मोनिका कुमारी से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

IMG 2447IMG 2447

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार को बिहार के भागलपुर की खो-खो खिलाड़ी मोनिका कुमारी ने विधानसभा स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। मोनिका कुमारी भारतीय खो-खो टीम की सदस्य थीं, जिसने जनवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीता था।

PunjabKesariPunjabKesari

मुख्यमंत्री ने मोनिका की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह बिहार और देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने मोनिका को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बिहार की बेटी मोनिका ने बढ़ाया मान

मोनिका कुमारी की इस उपलब्धि से बिहार के युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। भागलपुर की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

whatsapp