बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए और लालू प्रसाद यादव से काफी देर तक बातचीत की है. दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह मुलाकात हुई है. इसको लेकर सियासी चर्चा शुरू है।
विपक्षी दलों की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक होने वाली है. उससे पहले नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर यह चर्चा थी कि विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद कहा किसी से मिलने नहीं गए थे. आंख का इलाज कराने गए थे और आंख का चेकअप करा कर पटना लौट आए हैं।
ऐसे में लालू प्रसाद यादव से नीतीश के अचानक मिलने से कई तरह की चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार हाल के दिनों में कई बार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें विपक्षी दलों की एकजुटता के साथ बिहार में सरकार के कामकाज और गठबंधन को लेकर भी चर्चा होने की बात है।