Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाबू वीर कुँवर सिंह विजय दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

ByKumar Aditya

अप्रैल 24, 2025
IMG 20250424 WA0019 scaled

1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह की विजय दिवस के अवसर पर राजधानी पटना स्थित वीर कुँवर सिंह आजादी पार्क में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीरता के प्रतीक बाबू वीर कुँवर सिंह की आदमकद अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद श्री संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार, और जदयू नेता श्री ओमप्रकाश सेतु सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भी वीरता को नमन किया।


दूसरे स्थल पर भी दी गई श्रद्धांजलि

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहकारी भूमि विकास बैंक समिति परिसर स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इतिहास की धरोहर को याद करते हुए

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबू वीर कुँवर सिंह केवल बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए एक गौरव हैं। उनकी वीरता और संघर्ष की गाथा आज भी लोगों को देशप्रेम, साहस और बलिदान की प्रेरणा देती है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में इतिहास के प्रति जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को बल मिलता है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *