जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल 29 दिसंबर को दिल्ली में होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली में मीडिया ने उनसे बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि साल में एक बार बैठक होती है. इसी के तहत बैठक बुलायी गयी है. दिल्ली में पार्टी की ओर से लगे पोस्टर से ललन सिंह को जगह नहीं देने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंसः इससे पहले पटना से जदयू के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री संजय झा पटना से दिल्ली रवाना हुए. मंत्री सुनील कुमार ने पटना में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव है. हम लोग उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं. हर साल यह चुनाव होता है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी ज्ल्द पता चल जाएगा।
जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठकः शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी फिर इसके बाद जदयू राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. जिसमें कई अहम निर्णय पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. इससे पहले आज 28 दिसंबर को 4 बजे जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें 29 दिसंबर को होने वाली बैठक के एजेंडे तय किये जाएंगे।