बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। सीएम नीतीश के इस दौरे को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में हलचल एकबार फिर तेज हो गयी है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कारणों से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। कहा जा रहा है कि वे रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये हैं। हालांकि, ये अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है।
इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल पटना दौरे पर थे लेकिन उनकी नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हुई बल्कि वे पार्टी के नेताओं के साथ लगातार मीटिंग करते रहे, ऐसे में एकदिन बाद नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश इस दौरे पर कई बड़े दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं।