पटना: जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठकमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए एजेंडा तय होगा. पार्टी के अधिकारियों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 29 दिसंबर को 11:30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कांस्टीट्यूशनल क्लब में ही बैठक होगी. जिसमें कई अहम फैसले पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी।
बड़ा फैसला से सकते हैं नीतीश
पिछले साल सितंबर में पटना में राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. एक साल के अंदर पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक हो जानी चाहिए लेकिन इस बार यह बैठक देरी से हो रही है. सबसे खास बात ये कि दिल्ली में इस बार नीतीश कुमार ने यह बैठक करने का फैसला लिया है।
ललन सिंह भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्यों सहित कुल 99 जेडीयू नेताओं के शामिल होने की संभावना है तो वहीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 200 के करीब जेडीयू के नेता शामिल हो सकते हैं. वही आज राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में दो दर्जन जदयू के नेता शामिल होंगे. सभी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय
दिल्ली में जेडीयू की हो रही अहम बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्हें हटाकर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाल सकते हैं. यह भी चर्चा हो रही है या किसी अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेताओं को इस बार जिम्मेवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की दी जा सकती है. जिसमें सबसे आगे कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर का नाम है. बैठक को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है और सभी सदस्य और आमंत्रित सदस्य इस बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले हलचल बढ़ी
कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली में हो रही बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव और बिहार में आगे की राजनीति के लिए गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला नीतीश कुमार ले सकते हैं. पहले भी नीतीश कुमार चौकाने वाले फैसले लेते रहे हैं. इसी कारण राजनीतिक सरगर्मी दिल्ली से लेकर पटना तक बढ़ी हुई है. बिहार में सरकार के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है।