Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
FB IMG 1726581927641 jpg

पटना, 17 सितम्बर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तथा विशेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया।

इसके पूर्व पूर्वाह्न में मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

 

इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, सचिव वित्त (व्यय) श्री दीपक आनंद, सचिव वित्त (संसाधन) श्री जय सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा श्री विनय कुमार, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र श्रीमती गरिमा मलिक, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल श्री दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव श्री नीलेश देवड़े, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।