पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार को पश्चिम चंपारण में वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान छह जिलों में जाएंगे और योजनाओं का जायजा लेंगे। लोगों की राय भी जानेंगे। योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार को पश्चिम चंपारण में वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और योजनाओं का जायजा लेंगे। लोगों की राय भी जानेंगे। योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। वह दिन के 11 बजे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे।
सीएम थरूहट समेत जिलावासियों को 781 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। 309 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे। 24 को पश्चिम चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे।
समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे नौ विभागों के सचिव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में 23 और 24 दिसंबर को नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे।
इन विभागों में शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं। अन्य विभागों के पदाधिकारी वीडयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में अपराह्न दो बजे शामिल होंगे। जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद (अपने द्वारा चिह्नित एक जिले में), राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला परिषद के अध्यक्ष, केवल जिला मुख्यालय के महापौर-नगर परिषद के अध्यक्ष भी उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।