Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने सरकारी आवास से बाहर भी नहीं निकले:पीके

ByKumar Aditya

अक्टूबर 26, 2024
IMG 20241026 WA0130 jpg

बिहार विधानसभा उपचुनाव: प्रशांत किशोर ने शुरू की चुनावी सभाएं, रामगढ़ में बोले – कोरोना में पूरे देश से बिहार के बच्चे पैदल चल कर अपने घर आए और दूसरी तरफ आपके मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने सरकारी आवास से बाहर भी नहीं निकले

प्रशांत किशोर का बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा आरोप, कहा- मायावती को आपके बच्चों की चिंता नहीं, वह करोड़ों रूपए लेकर बसपा का टिकट देती है

कैमूर। जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी उप-चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। वे नुआंव प्रखंड के मुखरांव, कोटा, एवती, दरौली (तारेथा), बड़ौरा आदि पंचायतों में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे तो याद रखिएगा कि जीतने के बाद वे लोगों का साथ नहीं देंगे। सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे। वही मुख्यमंत्री पलटू कुमार जिन्होंने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया। बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे लेकिन आपके मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले। यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है।

इसके साथ ही उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग विचारधारा के आधार पर बसपा को वोट देते आए हैं। लेकिन जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता। उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा कि मायावती करोड़ों रुपए लेकर बसपा का टिकट देती हैं। तो आप ही बताइए कि करोड़ों रुपए देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की। इसलिए प्रशांत किशोर आपसे अनुरोध करते हैं कि आने वाले उप-चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें। ताकि जब बिहार का कोई युवा दूसरे राज्य में जाए तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे।