भागलपुर। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 644 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इसमें से एक लाख 21 हजार छात्राओं में 50-55 हजार रुपये तो 14 हजार छात्राओं में 25-25 हजार रुपये दिया जाएगा। इसमें टीएमबीयू की छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
पिछले महीने जब योजना से जुड़ा पोर्टल बंद था तब टीएमबीयू की तकरीबन 40 हजार छात्राओं को इस योजना के तहत भुगतान नहीं मिल पाया था। इन 40 हजार छात्रा में से 30 हजार ऐसी छात्राएं थी, जिनमें से हरेक को 25-25 हजार रुपये तो दस हजार छात्राओं मे से हरेक को 50-50 हजार रुपये दिया जाना है।