भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में भागलपुर-गोराडीह पथ में राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय, अगरपुर के समीप प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भागलपुर शीतला स्थान चौक से ईश्वर नगर तक प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास करेंगे। दोनों स्थल पर शिलान्यास को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने की।
मंगलवार को कमिश्नर ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ स्थल का भ्रमण किया। मुआयना के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बता दें कि करोड़ों रुपये के इस महत्वपूर्ण योजनाओं के शुरू होने के बाद भागलपुर शहर जाम से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। भ्रमण के दौरान आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार तथा संबंधित अभियंता गण उपस्थित थे।