‘खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल’, तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल

GridArt 20240225 180110940

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दूसरे चरण की यात्रा पर निकल चुके हैं. आज वह वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी झंझारपुर होते हुए सुपौल तक जाएंगे, उन्हें रोड शो भी करना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली है और इसको लेकर लोगों को बुलाना भी है. इसीलिए आज रोड शो भी वो करेंगे, समय बहुत कम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देना है।

अधिकारी नहीं मानते सीएम की बात: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री की बात एक अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. हम लोग जब सरकार में थे तो शीत लहर के समय सरकारी विद्यालय के समय को लेकर चर्चा हुई थी और हम लोगों ने कहा था कि बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है. नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है।

“हमारे समय हमने कहा ता कि शीत लहर शुरू हो गया है स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए लेकिन अधिकारी उस बात को नहीं माने. उसके बाद फिर इस बार मामला सामने आया और नीतीश कुमार खुद सदन में कहे की सरकारी विद्यालय का समय बदल जाएगा लेकिन अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है.”-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल: उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी तक नई सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. इसके कारण बिहार का विकास रुका हुआ है और इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुप्पी साधे हुए हैं. आप समझ लीजिए यह लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, सरकार बन गई लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री से सभी है परेशान: वहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से उनके दल के नेता हो या अधिकारी हो सब परेशान हो चुके हैं. इस तरह की स्थिति बनी है और बिहार की स्थिति उन्होंने क्या कर दी है वह जनता भी जान रही है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी जी ने ठीक कहा है कि वही थे तो सरकार बची हुई है, अगर मांझी की पार्टी के विधायक ने उनका साथ नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचती, बावजूद इसके नीतीश कुमार कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.