BiharPatna

बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कॉपर टिकट की प्रतिकृति का किया विमोचन

31 मार्च 1774 को तत्कालीनपोस्टमास्टर जनरल थॉमस इवांस और तत्कालीन डिप्टी पोस्टमास्टर जनरल चार्ल्स ग्रीम के अगुआई में पोस्ट ऑफिस रेगुलेशन एक्ट, 1774 के अनुसार डाक शुल्क के अग्रिम अदायगी के लिए 1 और 2 आना, मूल्यवर्ग में, सिक्का के आकार के ताम्र टिकट ढाले गये थे, जिस पर ‘पटना पोस्ट’ टंकित था

पटना जी.पी.ओ. के स्वर्णिम एवं गौरवशाली इतिहास में शनिवार (23 नवंबर 2024) को बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने एक और अध्याय जोड़ते हुए पटना जी.पी.ओ. परिसर, पटना में “कॉपर टिकट की प्रतिरूप” का लोकार्पण किया।
यह प्रतिरूप ताम्र टिकट के 250 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकार्पित किया गया जो कि पटना जी.पी.ओ. के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और कड़ी है। निःसंदेह यह पटना जी.पी.ओ. के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।

​इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि 31 मार्च 1774 को तत्कालीनपोस्टमास्टर जनरल थॉमस इवांस और तत्कालीन डिप्टी पोस्टमास्टर जनरल चार्ल्स ग्रीम के अगुआई में पोस्ट ऑफिस रेगुलेशन एक्ट, 1774 के अनुसार डाक शुल्क के अग्रिम अदायगी के लिए 1 और 2 आना, मूल्यवर्ग में, सिक्का के आकार के ताम्र टिकट ढाले गये, जिस पर ‘पटना पोस्ट’ टंकित था। इन टिकटों को ‘अजीमाबाद एकन्नी’ और ‘अजीमाबाद दुअन्नी’ के नाम से भी जाना जाता था|दल। 2 आना के टिकट के अग्र भाग पर ‘पटना पोस्ट दो आना’ और पृष्ठ भाग पर फारसी में ‘अजीमाबाद डाक दो अनी’प्रदर्शित था। इन टिकटों को उनके जरी होने के 11 साल बाद, सितम्बर 1785 ई. में अंततः वापस ले लिया गया| यह अनूठा प्रयोग ग्रेट ब्रिटेन में यूनिफार्म पेनी डाक और पेनी ब्लैक की शुरुआत से 55 साल पहले हुआ था।
​मीडिया से संबोधन में श्री कुमार ने बताया कि बिहार परिमंडल 2024 को कॉपर टिकट के 250 वीं सालगिरह के रूप में मना रहा है। जैसा की यह विदित है कि कॉपर टिकट के 250 वीं सालगिरह पर इसी साल 31 मार्च 2024 को एक ‘विशेष आवरण’ एवं 21 नवम्बर 2024 को एक ‘माई स्टाम्प’ जारी किया गया था। यह बिहार के प्रत्येक निवासी के लिए गर्व और खुशी की बात है कि इसगौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय कॉपर टिकट की प्रतिरूप के रूप में जुड़ गया है।

​इस अवसर पर पवन कुमार, निदेशक, डाक सेवाएं ने कहा कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल सर का फिलाटेली के प्रति समर्पण एवं ऐतिहासिक धरोहर को समायोजित करने के लिए बिहार परिमंडल सदैव ऋणी रहेगा।
​इस कार्यक्रम में नरसिंह महतो, सतर्कता अधिकारी, रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, राजदेव प्रसाद, वरीय अधीक्षक, रेल डाक सेवा, मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन, रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलाटेली), अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल(प्रशासन), पटना जीपीओ, कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं ट्रेजरी), बिहार सर्किल कार्यालय के अधिकारी और कई प्रतिष्ठित डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी और आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने ।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी