भागलपुर : बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा शुक्रवार सुबह राजकीय हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे। उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, पंचायत राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा पहुंचे। मिहिर कुमार सिंह और दिवेश सेहरा भागलपुर में ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने लगे। जबकि मुख्य सचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से कहलगांव गए। वहां बटेश्वर स्थान के पास गंगा नदी पर प्रस्तावित नये पुल का स्थल देखा। इसी दौरान मलकपुर और अंतीचक गांव भी गए। यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। वापसी में मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पुल परियोजना का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। अधिकारियों को हवाई अड्डा के रनवे पर एसएसपी, डीडीसी और अन्य अधिकारियों ने अभिवादन किया।
प्रधान सचिव के आगमन से अब भागलपुर के विकास कार्यों को रफ्तार मिलने के आसार तेज हुए हैं।सड़क और पुल समेत अन्य कई परियोजनाओं का जायजा लेने के साथ ही बैठक भी मुख्य सचिव करेंगे।
भागलपुर में प्रधान सचिव का अफसरों ने किया स्वागत
भागलपुर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के साथ राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा व शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव मौजूद रहे। भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी, रेंज आईजी विवेक कुमार और एसएसपी हृदयकांत ने उनका स्वागत किया।