BiharPatna

मुख्य सचिव ने बिहटा में यातायात प्रबंधन तथा योजनाओं का निरीक्षण किया, कार्यों में अच्छी प्रगति की सराहना की

मुख्य सचिव, बिहार श्री अमृत लाल मीणा द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा के साथ बिहटा में यातायात प्रबंधन, बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली बस अड्डा के लिए भू-अर्जन सहित विकास की विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यों में अच्छी प्रगति पर प्रशंसा की। मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को जनहित की योजनाओं को गुणवतापूर्ण ढ़ंग से समयसीमा के अंदर पूरा करने का निदेश दिया गया।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पटना जिला में विकासात्मक तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण की बेहतर स्थिति है। जो भी छोटी-छोटी समस्याएँ आ रही है उसका समय से समाधान किया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लेकर जनहित के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सड़कों एवं पुलों का निर्माण किया जा रहा है। यातायात प्रबंधन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। गाँवों एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। दानापुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी कई परियोजनाएँ चल रही है। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहटा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव निर्माण, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर निर्माण, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैण्ड निर्माण, उसरी-छितनावॉ पथ निर्माण परियोजना, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना सहित क्षेत्र विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रगति का जायजा लेने के लिए आज अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में देखा गया कि योजनाओं में अच्छी प्रगति है। इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा। जो भी समस्याएँ आ रही हैं उसे जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समय से हल किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध होगी।

  1. मुख्य सचिव सबसे पहले 10.00 बजे पूर्वाह्न बिहटा चौक पहुँचे। वहाँ उन्होंने यातायात प्रबंधन तथा योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण किया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य सचिव महोदय के संज्ञान में सभी तथ्यों को लाया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन द्वारा जन-सुविधाओं पर नियमित ध्यान दिया जा रहा है। बिहटा चौक पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी पूर्व में अनेक बार निरीक्षण किया था। आज मैं भी निरीक्षण करने आया हूँ। ये देखने के लिए कि इस जगह को डीकॉनजेस्ट करने के लिए इम्मिडिएट्ली क्या किया जा सकता है। बिहटा चौक के दो तरफ खाली ज़मीन मिल गयी है। वहाँ पर स्लिप रोड बनाने के लिए एजेंसी को निदेश दिया गया है। बिहटा से परेब तक जो टू-लेन रोड है उसको फोर-लेन करने के लिए एजेंसी को निदेश दिया गया है। इसमें यदि कोई बाधा आएगी तो ज़िला प्रशासन पूरा सहयोग देगा। एजेंसी द्वारा बताया गया है कि 45-60 दिन के अंदर में फोर-लेन कार्य हो जाएगा। बिहटा से परेब तक फोर-लेन हो जाने से ट्रैफिक प्रोब्लम इज़ आउट हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं है। ज़िला प्रशासन द्वारा किसानों को उचित कंपेनसेशन दिया गया है और आगे भी यह दिया जाएगा। कहीं कोई समस्या नहीं है। सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लिया जा रहा है। भूमि एवं संरचना का मुआवजा भुगतान तेज़ी से किया जा रहा है।

  2. बिहटा चौक पर निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव द्वारा बिहटा हवाई अड्डा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा सिविल इन्क्लेव के निर्माण-रनवे के विस्तारीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य सचिव महोदय के संज्ञान में सभी तथ्यों को लाया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार के निदेश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इस दल द्वारा स्थल का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता हेतु सभी विकल्पों का विस्तृत अध्ययन किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित किया गया है। जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करने के लिए द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया गया कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। 8 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। सिविल इन्क्लेव निर्माण अंतर्गत मौजा विशंभरपुर में रकबा 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से प्रक्रियाधीन है। 28 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था। प्राप्त आपत्तियों की विधिवत सुनवाई कर निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अधिघोषणा का प्रकाशन करते हुए दिसम्बर माह में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा। एनएच-922 से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु 6-लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए भू-अर्जन पहले ही हो चुका है। एयरपोर्ट लिंकरोड का कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव द्वारा कार्यों में अपेक्षित प्रगति की सराहना की गई।

  3. मुख्य सचिव द्वारा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य, कन्हौली बस टर्मिनल के भू-अर्जन कार्योंे तथा शिवाला आरओबी निर्माण कार्यों में प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बिहटा से लेकर दानापुर तक का जो एलिवेटेड रोड बन रहा है वह कंट्री का वन ऑफ द लांगेस्ट एलीवेटेड रोड है। उस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। दो साल में परियोजना को पूर्ण किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआई को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। कार्यों में अच्छी प्रगति है। जो भी छोटी-मोटी समस्याएँ आ रही है उसका क्षेत्रीय पदाधिकारी तत्परतापूर्वक समाधान कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि दानापुर-बिहटा-कोईलवर पर काफी अधिक ट्रैफिक रहता है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से पटना-बिहटा का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है। ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लेकर भूमि अर्जन का कार्य किया गया है। साथ ही भूमि एवं संरचना का मुआवजा भुगतान तेज़ी से किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि कन्हौली बस टर्मिनल के भू-अर्जन कार्योंे तथा शिवाला आरओबी के निर्माण कार्यों में काफी अच्छी प्रगति है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर; सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर; परियोजना निदेशक, एनएचएआई, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर एवं अन्य भी उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी