भागलपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा आगामी 25 दिसंबर को भागलपुर आ सकते हैं। इसको लेकर आंतरिक तैयारी हो रही है।
बताया गया कि मुख्यमंत्री की 23-28 दिसंबर तक प्रगति यात्रा के बीच 25 दिसंबर को ही अवकाश है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। इसलिए इसी दिन मुख्य सचिव विशेष विमान से भागलपुर आएंगे और सड़क मार्ग से कहलगांव जा सकते हैं। यह भी संभव है कि कहलगांव में ही सरकारी हेलीकॉप्टर से आकर कार से अंतीचक में केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने जा सकते हैं। मुख्य सचिव के आगमन की संभावना को लेकर तमाम विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।