बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) ने एनटीपीसी (NTPC) बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान मीणा ने अशोक भवन में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान अमृत लाल मीणा ने प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उनके साथ ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल (Pankaj Kumar Pal), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार मौजूद थे। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी तकनीकी और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
वहीं, NTPC के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) को प्लांट की कार्यप्रणाली, पर्यावरण सुरक्षा उपायों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बिहार सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.