अभी कुम्भ यात्रा से परहेज करें मुख्य सचिव

2025 1image 20 05 047919108amrit2025 1image 20 05 047919108amrit

दिल्ली हादसे के बाद बिहार सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल कुछ दिनों तक कुम्भ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आने वाले दिनों में जब कुछ भीड़ कम हो तभी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इससे अफरातफरी की स्थिति कायम हो जा रही है। जबकि राज्य सराकर की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इसलिए जब कुछ दिनों में ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों पर भीड़ कम हो जाएगी तो कुम्भ जाने का कार्यक्रम बनाएं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp