बिहार में यहां के बच्चे अब किताब से नहीं TV से करेंगे पढ़ाई! खोला जा रहा है स्मार्ट एजुकेशन स्टूडियो

GridArt 20230920 124522151

भागलपुर : शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है. लगातार नई-नई योजना भी विभाग ला रहा है. इसके तहत भागलपुर में स्मार्ट एजुकेशन स्टूडियो खोला जा रहा है. इसके खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आने की सम्भावना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब बच्चे किताब से ज्यादा टीवी पर ध्यान देते हैं. लेकिन अगर टीवी के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाए तो इससे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव होगा. बच्चे तेजी से किसी चीज को समझ भी पाएंगे. पढ़ाई करने में बच्चे बोरिंग फील नहीं करेंगे।

सभी विषयों को पेनड्राइव में अपलोड किया जाएगा

यह स्टूडियो तैयार होने के बाद सभी विषयों को पेनड्राइव में अपलोड किया जाएगा. उसके बाद विषय अनुसार बच्चों को पढ़ाया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इसमें अलग-अलग विषयों के बेस्ट शिक्षक को हम लोग चुनकर और स्टडी मैटेरियल तैयार करवाएंगे. वह स्टडी मैटेरियल स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा. इससे जिन बच्चों को जिन विषयों में परेशानी होती है उसको असानी से समझ आ जाएगा।

बोर्ड परीक्षा के पहले स्पेशल क्लास चलाकर होगी पढ़ाई

दरअसल कई बार जो चीज हम ऐसे नहीं समझ पाते हैं वह अगर प्रैक्टिकल के रूप में मिले तो अच्छे तरीके से समझ आ जाती है. यह जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा. और बच्चों को इसका लाभ मिलने लगेगा. खासकर बोर्ड परीक्षा के पहले स्पेशल क्लास चलाकर और बच्चों को उसके माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. ताकि बच्चों की जो भी समस्या है वह हल हो जाए. बच्चे अच्छे मार्क्स ले पाए ला पाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.