ट्रैक्टर का टायर फटने के बाद बच्चों को लगा रिम, भाई-बहन की मौत

GridArt 20230610 173208083

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसेमें भाई बहन की मौत हो गई. डगरूआ थाना क्षेत्र के हॉटगाछी चौक के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब मक्का से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट करने के बाद ट्रैक्टर का रिम काफी दूर जाकर सड़क के बगल से जा रहे भाई-बहन के ऊपर जा गिरा. जिस वजह से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 7 वर्षीय नगिस्ता और 5 वर्षीय मुंतजिर के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया. दोनों भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए. मृतक के पिता अब्दुल मन्नान मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. रोज की तरह दोनों भाई-बहन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया के अमोर थाना क्षेत्र से मक्का लोडकर ट्रैक्टर पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी आ रहा था. जैसे ट्रैक्टर डगरूआ थाना क्षेत्र के हतगाछी चौक के पास पहुंचा अचानक ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट करते ही ट्रैक्टर में लगा रिम निकलकर काफी दूर जा गिरा।

उसी दौरान सड़क से जा रहे भाई-बहन उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.