भागलपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले बच्चों को शुक्रवार को स्कूल से बाहर कर दिया गया। यह मामला बरारी स्थित हाई स्कूल राय हरिमोहन ठाकुर स्कूल का है। बताया गया कि 15 अगस्त को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें वैसे कई बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे थे जो नियमित रूप से आते थे।
इस कारण शुक्रवार को स्कूल पहुंचने के बाद नहीं आने पर बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया गया। प्रभारी प्राचार्य गणेश चौधरी ने बताया कि स्कूल में अनुशासन होना चाहिए।