बेंगलुरु/पटना – कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी पल्लवी ने ही की। रविवार को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ मिला था।
हत्या से पहले मिर्च पाउडर फेंका, फिर चाकू से वार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद पल्लवी ने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वह जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पल्लवी ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद पल्लवी ने अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा – “मैंने राक्षस को मार डाला है।”
पत्नी और बेटी गिरफ्तार
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी कृति को मुख्य संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है। जांच में पाया गया है कि परिवार के भीतर लंबे समय से तनाव चल रहा था।
जमीन विवाद और मानसिक बीमारी बना वजह?
सूत्रों का कहना है कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच विवाद की एक बड़ी वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित जमीन को लेकर था। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, तो उन्होंने थाने के बाहर धरना भी दिया था।
इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया है कि पल्लवी ‘सिज़ोफ्रेनिया’ (Schizophrenia) नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित थीं और वह इसकी दवाएं भी ले रही थीं।
बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे ओम प्रकाश
ओम प्रकाश बिहार के चंपारण जिले के मूल निवासी थे। वह 1981 बैच के IPS अधिकारी थे और उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। अपनी सख्त कार्यशैली और ईमानदारी के लिए वे काफी प्रसिद्ध थे।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी
बेंगलुरु पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। हत्या में उपयोग किए गए चाकू को जब्त कर लिया गया है और पल्लवी की मानसिक स्थिति की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि बेटी कृति की इस पूरी घटना में क्या भूमिका रही।