China ने लॉन्च की नई Bullet Train: 450 km/h की स्पीड से दौड़ेगी, देखती रह जाएगी दुनिया

2024 12image 16 19 087414278bullettrain

चीन ने अपने रेल नेटवर्क को और भी तेज और प्रभावी बनाने के लिए हाल ही में एक नई बुलेट ट्रेन लॉन्च की है जो 450 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी। इसे CR450 EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स) नाम दिया गया है। बीजिंग में हुए एक समारोह में इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया और ऑपरेटरों का मानना है कि यह ट्रेन जल्द ही दुनिया की सबसे तेज ट्रेन बन सकती है।

तेज यात्रा और बेहतर कनेक्टिविटी

CR450 ट्रेन को हाई-स्पीड संचालन के लिए विशेष तकनीकी उपायों के साथ तैयार किया गया है जो इसे अधिक शक्तिशाली और तेज बनाता है। यह ट्रेन लंबी दूरी तय करने में सक्षम है जिससे यात्रियों को यात्रा में समय की बचत होगी और यात्रा का अनुभव और भी सुविधाजनक होगा।

इससे पहले चीन में CR400 बुलेट ट्रेन चल रही थी जो 350 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ती है जबकि नई CR450 ट्रेन इससे कहीं अधिक तेज होगी। इसके अलावा CR450 में ऑपरेशनल प्रतिरोध 22 प्रतिशत कम होगा और वजन भी 10 प्रतिशत कम होगा जिससे ट्रेन की गति और भी बेहतर हो सकेगी।

चीन का रेलवे नेटवर्क सबसे तेज और बड़ा

चीन ने अब तक दुनिया का सबसे लंबा और सबसे उन्नत हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क तैयार किया है। सितंबर तक चीन का हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क 46,000 किलोमीटर तक फैल चुका था जो वैश्विक हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क का 70 प्रतिशत हिस्सा बन गया है।

वहीं अब चीन में 2800 बुलेट ट्रेनें चल रही हैं जो 550 शहरों को कवर करती हैं। यह नेटवर्क 33 प्रांतों और 34 देशों तक फैला हुआ है जिससे चीन का रेलवे नेटवर्क न केवल सबसे तेज बल्कि सबसे बड़ा भी बन गया है।

CR450 ट्रेन का प्रक्षेपण चीन की रेलवे तकनीक को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और इसे दुनिया भर में एक नई मिसाल स्थापित करने में मदद करेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts