लाखों का चाइनीज लहसुन जब्त, DRI ने ट्रक चालक समेत 2 तस्करों को पकड़ा

IMG 5667 jpegIMG 5667 jpeg

बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को एक ट्रक से चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप जब्त की गई है। डीआरआई की टीम ने छापेमारी कर मौके से चालक समेत दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चाइनीज लहसून की खेप को लेकर तस्कर नेपाल से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की। जब्त लहसुन की कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों तस्कर यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने नेपाल से एक ट्रक में 11 टन चाइनीज लहसुन लेकर लोहा बॉडर के रास्ते भारत में प्रवेश किया था।

whatsapp