बिहार में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक राजगीर खेल अकादमी में होगी. टीम का स्वागत बिहार के कल्चर और परंपरा के साथ-साथ उसके अपने देश की परंपरा के अनुसार करने की तैयारी की गयी है. 4 नवंबर को भारत की टीम गया पहुंच गयी थी. गुरुवार 7 नवंबर को चीन की टीम गया पहुंची. गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से बिहार और चाइना की परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक एयरपोर्ट पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का स्वागत किया
“चीन की टीम का स्वागत ड्रैगन डांस और वहां के कल्चर के अनुसार हुआ. चीन की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होटल बोधगया रिजॉर्ट तक पहुंचाया गया है, होटल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.”– डॉक्टर त्याग राजन, जिलाधिकारी
8 नवंबर को आ जाएगी शेष टीमेंः जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने बताया कि राजगीर में 11 नवंबर से आयोजित होने वाली महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए टीम पहुंच रही हैं. अब तक दो टीमें आ चुकी हैं, जिनमें एक भारतीय टीम और दूसरी चीन की टीम है. 8 नवंबर को अन्य सभी टीमें पहुंच जाएंगी. खिलाड़ियों का स्वागत उनके देश के कल्चर के अनुसार किया जा रहा है. आज चीन की टीम का स्वागत ड्रेगन डांस और वहां के कल्चर के अनुसार हुआ. चीन की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होटल बोधगया रिजॉर्ट तक पहुंचाया गया है. होटल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
छह टीमें लेंगी भागः एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत के अलावे चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया और दक्षिण कोरिया की टीमें में भाग ले रही हैं. भारत की टीम 4 नवंबर को ही गया पहुंची गयी थी. भारतीय टीम अभी राजगीर में रहकर प्रैक्टिस कर रही है. 11 नवंबर को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले 10 नवंबर को भारतीय टीम राजगीर से बोधगया आएगी. फिर यहीं से 11 नवंबर को मैच खेलने के लिए राजगीर रवाना होगी.