भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में लाइब्रेरी को हाईटेक कर दिया गया है। लाइब्रेरी में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी अब किताबों को बिना इश्यू कराए बाहर लेकर नहीं निकल सकता।
दरअसल, लाइब्रेरी में रखी 73974 किताबों में माइक्रो चिप लगाया गया है। साथ ही लाइब्रेरी के मुख्य द्वार पर एंटी थेफ्ट डिटेक्शन मशीन (एटीडीएम) लगायी गयी है। जो बिना इश्यू कराए पुस्तक को लाइब्रेरी से बाहर ले जाने पर चिप की मदद से पकड़ लेगी। जबकि रेडियो फ्रीक्वेंसी इंडेंटिफिकेशन मशीन (आरएफआईएम) लगाई गई है। इस मशीन के माध्यम से ही कोई भी विद्यार्थी लाइब्रेरी की पुस्तकों को इश्यू कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक स्मार्ट ई-कार्ड जारी किया जा रहा है। जिस पर विद्यार्थी की कक्षा सहित अन्य डिटेल जानकारी होती है। आरएफआईएम के माध्यम से छात्र स्मार्ट कार्ड के जरिए अपनी पुस्तकों को इश्यू करा कर बाहर निकल सकते हैं। पुस्तकों के अलावा लाइब्रेरी में 1,421 थीसिस में भी चिप लगाया गया है। इस संबंध में लाइब्रेरी के इंचार्ज ने बताया कि लाइब्रेरी में मैन्युअल व्यवस्था भी है, लेकिन वह लाइब्रेरी में नामांकन के बाद स्मार्ट कार्ड आने तक के लिए होती है। बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने बताया कि बीएयू की लाइब्रेरी को हाईटेक किया गया है। नई व्यवस्था में डिजिटल तरीके से विद्यार्थी खुद ही पुस्तक जारी कर ले जा सकते हैं।