लोकसभा चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है और आज गया जमुई और नवादा में एनडीए के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस नामांकन में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना से गया रवाना हुए हैं।
वो सबसे पहले गया में जीतन राम मांझी के नामांकन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद यह सभी नेता सीधे नवादा पहुंचेंगे, जहां विवेक ठाकुर आज नामांकन करेंगे और उसके बाद सभी नेता जमुई जाकर एलजेपीआर के प्रत्याशी के नामांकन में भी भाग लेंगे. पटना एयरपोर्ट से गया जा रहे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि बिहार में 40 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे।
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी 40 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नामांकन तो पहले हो गए थे लेकिन मुख्य रूप से आज से वो चुनावी मैदान में उतर के अब प्रचार करना शुरू कर देंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “जनता का आशीर्वाद हम लोगों के साथ है और आप देख लीजिएगा कि किसी भी कीमत में जनता यहां पर इंडिया गठबंधन का साथ नहीं दे सकती है. जनता सब कुछ देख रही है और जान रही है कि बिहार में कैसे-कैसे लोग इस गठबंधन से जुड़े हुए हैं।
वहीं लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान भी नामांकन में भाग लेने गया जा रहे हैं. उन्होंने भी दावा किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और आज नामांकन के लिए वो लोग एक साथ निकल रहे हैं. गया, नवादा और जमुई में जाकर वो अपने प्रत्याशियों के नामांकन में भाग लेंगे।