पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। चिराग के बयानों को देखते हुए अब बीजेपी उन पर लगाम लगाने की तैयारी में है और उनके चाचा पशुपति पारस को अब एक बार फिर से NDA में तरजीह दी जा सकती है।
माना जा रहा है कि पशुपति पारस जो पिछले कुछ महीनों से राजनीति में हाशिए पर पड़े हैं, उन्हें जल्द ही किसी राज्य का राज्यपाल या फिर किसी महत्वपूर्ण केंद्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बीजेपी अगर पशुपति पारस का कद बढ़ा कर उन्हें राज्यपाल या फिर किसी केंद्रीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करती है तो इसका साइड इफेक्ट तय है। जाहिर है कि एनडीए में खेला होने वाला है।